प्रदूषण पर हिन्दी में निबंध
शिक्षाप्रेस में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में आज आप Essay on Pollution in Hindi, पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध in Hindi के बारे में लेख पढ़ेंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं कि प्रदूषण की समस्या आज विश्व की समस्या है। प्रदूषण के निवारण के उपाय विश्व की सभी देशों में बनी संस्थाओं द्वारा ढूंढे जा रहे हैं। आइये प्रदूषण पर लेख पढ़ें
Essay on Pollution in Hindi | Pollution Essay in Hindi Language
प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 500 शब्दों में
प्रदूषण से भाव है – हवा, मिट्टी, पानी और धरती आदि का दूषित हो जाना इससे भाव गंदगी का विशाल रूप से फैल जाना ।कुदरत ने हमारे लिए तो हमारे लिए साफ़ सुथरे वातावरण का निर्माण किया है, परंतु मानव ने अपने लालच और स्वार्थ के लिए अपने आस पास को बहुत दूषित कर दिया है ।
आज ज़्यादा प्रदूषण की वजह से मानव जीवन बहुत ही कठिन हो गया है ।देखा जाए तो सारा संसार ही प्रदूषण से परेशान है, परंतु हमारे भारत देश में इसका रूप बहुत ही डरावना है । प्रदूषण के कारण हमारा सारा वातावरण ज़हरीला होने से साँस लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है ।
प्रदूषण के के कई रूप या क़िस्में हैं जैसे जल प्रदूषण, हवा प्रदूषण, भूमि प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण । अगर हमें पीने वाला पानी साफ़ नहीं मिलेगा तो कई बीमारियाँ लगेंगी। कारख़ानो से निकला गंदा पानी हमारी नदियों में जाकर मिल जाता है और इस साफ़ जल को दूषित कर देता है। कारख़ानो के साथ साथ मोटरकारों का धुआँ हवा में मिलकर साफ़ हवा को गंदा कर देता है। हवा में ज़हरीली गैस के बढ़ने से ऑक्सिजन की मात्रा कम होती जा रही है जो साँस लेने के लिए बेहद ज़रूरी है ।
भूमि प्रदूषण मिट्टी में प्लास्टिक के लिफ़ाफ़े और ज़्यादा केमिकल युक्त खाद के इस्तेमाल से फैलता है ।कीड़े मारने वाली दवाइयों का उपयोग भी भूमि प्रदूषण बढ़ाता है । कारों और ट्रकों के तेज हॉर्न और लाउड स्पीकरों के ज़्यादा इस्तेमाल से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।इस ध्वनि प्रदूषण से बहरापन – कम सुनाई देने की बीमारी बढ़ती जा रही है ।
हमें इन सभी प्रकार के प्रदूषण पे रोक लगानी चाहिए ।इसके लिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए, पुरानी धुआँ छोड़ने वाली गाड़ियों पर रोक लगानी चाहिए।भारत की बढ़ती आबादी भी प्रदूषण का एक कारण है इसलिए इसे भी कम करना चाहिए। प्रदूषण के कम होने से ही हम एक अच्छा और स्वस्थ जीवन जी पाएँगे ।
अगर आपको प्रदूषण पर निबंध, प्रदूषण पर लेख अच्छा लगे तो शेयर ज़रुर करें.
Join our Premium Telegram Channel for More Study Material
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and Join our Premium Telegram Channel. Read more on Latest Exams & Results News on Shikshapress.com.